उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश को देश रहने दें, राष्ट्रीय एकता बनाए रखें: हास्य कलाकार एहसान कुरैशी - Comedian ehsan qureshi

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रस्तुति देने पहुंचे हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. देश में हो रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि देश में शांति बनाए रखें और दंगे, भड़काऊ भाषण से बचें.

etv bharat
एहसान कुरैशी ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

By

Published : Dec 19, 2019, 8:48 PM IST

आजमगढ़: आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया. इसके बाद एहसान कुरैशी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब देश के कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं, ऐसे में आजमगढ़ जिले में जिस तरह से साहित्यिक व सांस्कृतिक माहौल जमाया गया है, वह बेहद सराहनीय है.

एहसान कुरैशी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

एहसान कुरैशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि

  • एहसान कुरैशी ने आजमगढ़ महोत्सव के लिए जिलाधिकारी को बधाई दी.
  • उन्होंने कहा कि जब देश के कई जिलों से गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं, ऐसे में आजमगढ़ जनपद में जिस तरह से साहित्यिक व सांस्कृतिक माहौल जमाया गया है, वह सराहनीय है.
  • एहसान कुरैशी ने कहा कि जब भी आजमगढ़ आता हूं, तो जनता का बहुत प्यार मिलता है.
  • लगातार NRC पर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि 12 संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है, जो सही होगा सुप्रीम कोर्ट उस पर निर्णय देगा.
  • देश में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए एहसान कुरैशी ने कहा कि दंगे और भड़काऊ भाषण से बचें.
  • कुरैशी ने कहा कि देश को देश ही रहने दें, राष्ट्रीय एकता बनाए रखें. जो भी फैसला है, उसके लिए हमारे ऊपर अदालत बैठी हुई हैं.
  • लगातार देश और प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने कहा कि यह बहुत गलत बात है.
  • उन्होंने कहा कि इंसानों के बीच पैदा होकर लोग जानवरों जैसी हरकतें क्यों कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details