आजमगढ़:जनपद में सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में जनपद के 4 ब्लॉकों में टीकाकरण की काफी कमी है. प्रदेश सरकार ने इन चारों ब्लाकों में व्यापक टीकाकरण करने का निर्देश चिकित्सा विभाग को दिया. लोगों में जागरूकता लाने के लिए सीएमओ लगातार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बैठक कर रहे हैं.
आजमगढ़: टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए मुस्लिमों को जागरूक कर रहे CMO - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के आजमगढ़ जनपद में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन टीकाकरण अभियान में जनपद के 4 ब्लॉक पिछड़ गए हैं. इसलिए आजमगढ़ के सीएमओ एके मिश्रा ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बैठक कर हैं. उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की.
टीकाकरण अभियान
आजमगढ़ के सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने कहा-
- मिशन इंद्रधनुष 2.0 के नाम से पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
- प्रदेश के सभी 425 ब्लॉकों में यह योजना शुरू की जा रही है.
- आजमगढ़ जनपद में इस अभियान के तहत 2 दिसंबर, 6 जनवरी, 3 फरवरी और 4 मार्च को विस्तृत टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
- जनपद के 4 ब्लॉक मुबारकपुर, बिलरियागंज, मिर्जापुर, मार्टिनगंज में औसत से कम टीकाकरण हुआ है.
- इन 4 ब्लॉकों में मुस्लिम समाज की आबादी ज्यादा है.
- मुस्लिम समाज टीकाकरण अभियान में ज्यादा रूचि नहीं ली.
- इस कारण 4 ब्लॉकों में कम टीकाकरण हुआ है.
- मुस्लिम समाज में जागरूकता लाने के लिए लगातार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बैठक की जा रही है.