आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों और बचाव कार्यों का जायजा लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा किसी एक अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते है. यहीं नहीं सीएम योगी के यहां से वाराणसी और मिर्जापुर जाने की भी संभावना है.
लगातार दौरा कर रहे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जिलों का दौरा कर संक्रमण की स्थिति और उपचार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है. सीएम अब तक कई जिलों का दौरा कर चुके है. आजमगढ़ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अस्पतालों की दुर्व्यवस्था का मामला लगातार छाया हुआ है. लोग अपने स्तर पर शिकायत भी शासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा ये दौरा तय हुआ है. सीएम 2 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे और करीब 5 बजे तक रहेंगे. सीएम के आगमन को लेकर आम आदमी भी आशान्वित है. उम्मीद है कि उनके आने के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा.
जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय
वहीं सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है. व्यवस्थाओें को चाक चौबंद बनाने की कोशिश में जुटा है. मुख्यमंत्री द्वारा जिन जिलों का दौरा किया गया है वहां पर किन-किन जगहों का निरीक्षण किया गया, उनका विशेष फोकश किन चीजों पर था इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है. शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम को सजाया संवारा जा रहा है. पुलिस लाइन से यहां पहुंचने वाले रास्ते के गड्ढ़ों को भरा जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री आजमगढ़ में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम के साथ ही मेडिकल कॉलेज और किसी गांव में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर सकते हैं. माना जा रहा है कि आजमगढ़ के बाद सीएम वारणसी और मिर्जापुर जा सकते हैं. इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम का प्रोटोकाल आ गया है. वे करीब 2 बजे आजमगढ़ आएंगे और 5 बजे तक रहेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें:चचेरे देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या