आजमगढ़: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में अतरौलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इस अवसर पर आजमगढ़ सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर भी उपस्थित रहेंगी.
आजमगढ़: चुनावी जनसभा को संबोधित करने आज़मगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - नीलम सोनकर
लालगंज लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अतरौलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इस अवसर पर आजमगढ़ सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर भी उपस्थित रहेंगी.
![आजमगढ़: चुनावी जनसभा को संबोधित करने आज़मगढ़ आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3194726-thumbnail-3x2-azamgarh.jpg)
अतरौलिया में सीएम योगी के स्वागत की तैयारियां पूरी
अतरौलिया में सीएम योगी के स्वागत की तैयारियां पूरी
क्या हैं तैयारियां
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए अतरौलिया में मंच तैयार हो चुका है.
- बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व प्रत्याशी आ चुके हैं.
- मुख्यमंत्री के विमान को उतारने के लिए हेलीपैड बनकर तैयार है.
- प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के यहां पर व्यापक इंतजाम किए हैं.
- लालगंज सुरक्षित सीट से जहां भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान सांसद नीलम सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने सीमा आजाद को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी 3 दिन पूर्व भी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आजमगढ़ आए थे. भाजपा ने जहां आजमगढ़ सदर से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में लालगंज सीट से भाजपा की जीत हुई थी. आजमगढ़ सदर से भाजपा चुनाव हार गई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर कमल खिलाने की तैयारी में लगी हैं.