आजमगढ़ के युवाओं को किसी शहर में नहीं मिलता थी नौकरी और मकान : CM योगी - bjp
सीएम योगी आजमगढ़ जिले में सदर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और लालगंज (सुरक्षित) सीट से प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान सीएम योगी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर आरोप लगाए.
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.
आजमगढ़ :जिले में सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ अपनी बहादुरी, शौर्य, पराक्रम और साहित्य जगत के लिए पूरी दुनिया में विख्यात था, लेकिन सपा-बसपा के लोगों ने आजमगढ़ की साख को खराब करने का काम किया.
- चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकारों में आजमगढ़ जनपद के सामने पहचान का संकट आ गया था.
- पिछली सरकारों ने आजमगढ़ को आतंक का घर बनाने का प्रयास किया था.
- यहां की ब्लैक पॉटरी को साहित्य के माध्यम से देश-दुनिया में प्रस्तुत करना चाहते हैं, लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग आजमगढ़ को आतंकवाद के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ के युवाओं को बाहर न तो नौकरी मिलती है और न ही किराए का कमरा.
- यहां सब संकट पूर्ववर्ती सरकारों ने पैदा किया है, जिसके कारण यहां के युवाओं को भटकना पड़ रहा है.