उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल वासियों को दीपावली पर मिलेगा एक्सप्रेस-वे का तोहफा: योगी आदित्यनाथ - सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आजमगढ़ जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक की. सीएम ने अधिकारियों संग एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण भी किया.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Feb 10, 2020, 8:31 PM IST

आजमगढ़ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आजमगढ़ जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को इस एक्सप्रेस-वे को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के पहले पूर्वांचल वासियों को एक्सप्रेस-वे समर्पित कर एक बड़ा तोहफा दिया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल विकास के पायदान पर पिछड़ गया था. उस विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में किया था. जो टाइमलाइन शासन ने निर्धारित की थी, उसके अनुसार एक्सप्रेस-वे की प्रगति काफी अच्छी चल रही है और कार्यदायी संस्था व प्रशासन में बेहतर तालमेल बैठाकर काम किया जा रहा है. एक-एक पैच को लेकर कहां समस्या है, उसका समाधान किया जा रहा है.

बढ़ेंगे रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां से यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गुजरेगा वहां की इकोनॉमी तेजी के साथ बढ़ेगी. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर नौजवानों को रोजगार के साथ-साथ नौकरी भी मिलेगी. वहीं इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से किसानों को मंडी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस मंडी से वह अपनी उत्पादित वस्तुओं को बाजार में उपलब्ध करा सके.

पूर्वांचलवासियों को मिलेगा दिवाली का तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पूर्वांचल वासियों को दीपावली से पहले तोहफा दिया जाएगा, जिससे पूर्वांचल के लोगों की यात्रा और अधिक सुगम हो सके. सीएम ने कहा कि आजमगढ़ जनपद की हवाई सेवा भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगी और लखनऊ से जोड़ दी जाएगी.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
9 जिलों को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ से होकर गाजीपुर तक जाएगा. 341 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर 6 लेन की एक्सेस कंट्रोल सड़क बनाई जाएगी. जिसमें 7 बड़े पुल, 123 छोटे पुल, 223 अंडरपास व 553 कनवर्टर तथा सुलतानपुर जनपद में एक एयर स्ट्रिप भी बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details