आजमगढ़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोरोना जांच के लिए आई मशीन ट्रूनेट का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के बाद कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस कप्तान त्रिवेणी सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के समुचित इलाज के साथ-साथ उनके खानपान की गुणवत्ता भी सही रखने का निर्देश दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद में कोरोना वायरस मरीजों के देखभाल के साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अस्पताल की व्यवस्था से काफी खुश नजर आए.