आजमगढ़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सगड़ी में जहां परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया वहीं दलित, पिछड़ों और गरीबों के विकास को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में आजमगढ़ में सिर्फ लूट और अराजकता होती थी. विकास तो सैफई का होता था. कोविड काल में अखिलेश यादव के विदेश यात्रा पर भी सीएम ने सवाल उठाया और पूछा कि सांसद कहां गायब थे.
सगड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में कहा कि सरकार की ओर से लगातार फ्री में लोगों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है. सभी सरकारी केंद्रों पर टीके की व्यवस्था और व्यापक स्तर पर कर दिया गया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों को 198 करोड़ रुपये की कुल 69 परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें 11388.73 लाख रुपये की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8469.29 लाख रुपये की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
सीएम के आमगन की तैयारियां सुबह ही सगड़ी एवं लालगंज में देखने को मिली. जिलाधिकारी राजेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य सुबह से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे रहे, तो पार्टी एवं संगठन के लोग भी पूरी ताकत लगाए नजर आए. सीएम योगी के पहुंचने से पूर्व सगड़ी में मंच पर एमएलसी यशवंत सिंह, विधायक बंदना सिंह, अरविंद जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्र लालगंज की पांच विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभा क्षेत्र लालगंज की जनसभा में कुल 12243.31 लाख की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 7370.51 लाख रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और 12243.31 लाख की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. लोकसभा क्षेत्र लालगंज की लोकार्पण की परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया में 4147.82 लाख की तीन, निजामाबाद में 142.25 लाख की एक, फूलपुर-पवई मेें 1393.60 लाख की पांच, दीदारगंज में 351.49 लाख की दो और लालगंज में 1335.51 लाख की एक परियोजना शामिल है.