आजमगढ़ :गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने गुरुवार को आज़मगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री एक्सप्रेस-वे की समीक्षा और अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य में तेज़ी और विवादों के निपटारे का निर्देश दे सकते हैं.
समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
जनपद के अतरौलिया से गुजर रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण इन दिनों तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण अपने अंतिम चरण में है, जिसकी समीक्षा बैठक करने और कार्यों की प्रगति की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ जनपद में आ रहे हैं. सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार उनका हेलिकॉप्टर दोपहर 3:00 बजे उतरेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री 3 बजे से 3:15 तक कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में पैकेज-2 की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के बाद 3:20 पर मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए राजकीय हेलिकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे.
जिले की 2 तहसील से गुजर रहा एक्सप्रेस-वे
आपको बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे तहसील फूलपुर के ग्राम चकिया से तहसील बुढ़नपुर के ग्राम रिठिया से होकर गुजर रहा है. जिले की 2 तहसीलों के 41 गांवों की 243.7636 हेक्टेयर भूमि से एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है.