उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का आजमगढ़ दौरा आज, ट्रू-नेट मशीन का करेंगे उद्घाटन - टू नॉट मशीन का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के जनपदों में दौरा करने का निर्णय लिया है. इस दौरान वह कोविड-19 की जांच के लिए लगाई गई मशीन ट्रू-नेट का उद्घाटन भी करेंगे.

cm yogi adityanath visited
योगी आदित्यनाथ का दौरा

By

Published : Jun 8, 2020, 1:58 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ पहुंचेगे. सोमवार दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री जनपद के पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह जनपद के मंडलीय चिकित्सालय जाकर भर्ती मरीजों का हालचाल लेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ कोविड-19 की जांच के लिए लगाई गई मशीन ट्रू-नेट का उद्घाटन भी करेंगे.

योगी आदित्यनाथ का दौरा

कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती और गोरखपुर जनपद के दौरे के बाद आज आजमगढ़ पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर रविवार से ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ था.
जनपद की पुलिस लाइन में बने हेलीपैड के चारों ओर चूने का छिड़काव किया गया है.

आजमगढ़ की मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष चंद दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित जनपद के आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन के बने हेलीपैड और जिला अस्पताल में डेरा डाल रखा है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दौरा करने का करने का यह निर्णय लिया है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश जारी करेगें. इस बाद सीएम वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details