उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ को सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात, बोले-दो करोड़ नौजवानों को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटे जाएंगे - smartphone

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि सरकार की ओर से प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे.

Etv bharat
यह बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Aug 4, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 4:03 PM IST

आजमगढ़: जिले के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने 143.10 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्य़ास किया. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में पैरा मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय में एक शोध पीठ की स्थापना करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो करोड़ स्नातक और परास्नातक उत्तीर्ण युवाओं को सरकार की ओर से टैबलेट व स्मार्टफोन दिए जाएंगे.

आईटीआई मैदान पर आयोजित सभा में उन्होंने सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को जिताने के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने जिले के युवाओं को रोजगार, सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियोें को प्रमाणपत्र भी वितरित किए.

यह बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. जब वे बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होते थे. जिले का नाम बताने पर होटल में कमरे नहीं मिलते थे. पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के सपने को साकार किया है. आज अजमगढ़ की पहचान बदली है. हमने कभी यहां का विकास नहीं रुकने दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट का निर्माण कराया.

कहा कि हमने महाराज सुहेलदेव के नाम से न सिर्फ विश्वविद्यालय दिया बल्कि युद्वस्तर पर इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है. विश्वविद्यालय के लिए 108 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा चुकी है. आजमगढ साहित्यकारों की धरती रही है. देश के हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रघो राघव की रचनाएं हम सबको एक नई दिशा देती है. सीएम ने घोषणा किया कि हम लोग विश्वविद्यालय में एक शोध पीठ की स्थापना करने जा रहे है. उन्होंने सांसद निरहुआ और एमएलसी यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक व जिला प्रशासन से युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कहा.

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पांच सालों में पांच लाख लोगों को नौकरी दी है. बिना किसी भेदभाव के नौजवानों को नौकरी दी गई है. प्रदेश में 01 करोड़, 61 लाख नौजवानो को रोजगार की संभावनाओ के साथ जोड़ा गया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति ने आज प्रदेश के अंदर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया है. सात लाख से अधिक उद्यमी और हस्तशिल्पियों को स्वरोजगार के साथ जोड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है. सीएम ने जिला प्रशासन से कहा कि ओडीओपी में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक प्रस्ताव दे कि मेडिकल कॉलेज में ही पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित हो. पैरामेडिकल कॉलेज से 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिलना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि आपने एक भोजपुरी कलाकार को जिताकर संसद में भेजा है, कला के क्षेत्र में भी काम होने चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 4, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details