उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने आजमगढ़ आ रहे CM योगी - समीक्षा बैठक

लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आ रहे हैं. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी काफी कम हो जाएगी और इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा.

etv bharat
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा करने पहुंचेंगे सीएम योगी.

By

Published : Feb 10, 2020, 1:45 PM IST

आजमगढ़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा बैठक करने आ रहे हैं. लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले इस 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर काम पूरा हो गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करने पहुंचेंगे सीएम योगी.
एक्सप्रेस-वे बन जाने से किसानों को होगा फायदा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी काफी कम हो जाएगी और इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ कृषि मंडी बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिससे किसान अपनी फसल सीधे मंडियों तक पहुंचा पाएंगे और इसका फायदा निश्चित रूप से किसानों को मिलेगा. सामरिक स्टार्ट जी को देखते हुए सुलतानपुर जिले में इस एक्सप्रेस-वे पर एक एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी. इसमें आपात स्थिति में विमानों को उतारा जा सकेगा.

इसे भी पढे़ं-आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चली थी लाठी, सपा ने खोला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा


अभी जून माह में प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे आजमगढ़ दौरे पर आए थे और उन्होंने जनपद वासियों को यह आश्वासन भी दिया था कि अगस्त 2020 में इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ट्रैफिक शुरू हो जाएगा. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं तो निश्चित रूप से जनपद वासियों की उम्मीदें काफी बढ़ती नजर आ रही है. इस एक्सप्रेस-वे की महत्ता इस बात से भी लगाई जा सकती है कि इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

एक्सप्रेस-वे से यात्रा होगी सुगम
लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत बाराबंकी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिला आएगा. सबसे खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से इन जनपदों के लोगों की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी. यही कारण है कि लोगों को इस एक्सप्रेस-वे के जल्दी बनने का इंतजार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details