आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा सदर के करतालपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद सपा के नेता विदेश भागने के लिए टिकट बुक करा लिए हैं. सपा के गुर्गे नेपाल भागने न पाये इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है और 10 मार्च के बाद उनकी गर्मी यही उतारेंगे. सीएम योगी ने कहा कि सपा ने कब्रिस्तान का ही विकास किया है. जबकि भाजपा सरकार सुरक्षा सबको दे रही है. माफियाओं को रौंदने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटी माफिया, गुंडा, और आतंकवादियों को प्रेरित करती है. उन्होंने जनता से अपील की कि आजमगढ़ की 10 सीटों को जिताएं.
इसे भी पढ़ेंःबुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी
मुख्यमंत्री ने मंच से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका हैं. छठवें चरण आ चुका है. रुझान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. छठवें में जोरदार छक्का लगेंगे और भाजपा का स्कोर 275 पार होगी. उन्होंने कहा कि 'वर्ष 2017 के पहले बिजली मिलती थी? जाति धर्म देखकर पहले बिजली दी जाती थी. कोरोना में सबको वैक्सीन दी जा रही है. लोगों को मुफ्त वैक्सिनेशन किया जा रहा है. अगर सपा और बसपा की सरकार रहती तो ये बाजारों में बिक जाती. उन्होंने कहा कि आज सभी को राशन, दवा, बिजली मिल रही है. भाजपा में सबको सुरक्षा और सबको सम्मान दिया जा रहा है.'