उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: ट्रिनिटी होली चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

आजमगढ़ के 202 वर्ष पुराने ट्रिनिटी होली चर्च में आज ईसा मसीह का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए लोग एकत्र हुए. सुबह से ही प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

By

Published : Dec 25, 2019, 4:46 PM IST

ETV BHARAT
ट्रिनिटी होली चर्च में क्रिसमस का आयोजन

आजमगढ़: आज देशभर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने आजमगढ़ के 202 साल पुराने ट्रिनिटी होली चर्च में क्रिसमस की तैयारियों का जायजा लिया. चर्च में मौजूद अनिता शैलेश ने बताया कि धर्म के मार्ग पर चलने वाले लोग तो स्वर्ग की प्राप्ति करते हैं पर जो लोग पाप करते हैं, उन्ही के उद्धार के लिए जीसस क्राइस्ट जन्म लेते हैं.

ट्रिनिटी होली चर्च में क्रिसमस का आयोजन.

सबसे पुराना चर्च

  • देशभर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है.
  • आजमगढ़ के ट्रिनिटी होली चर्च में धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है.
  • ट्रिनिटी होली चर्च जिले में सबसे पुराने चर्च में शुमार है.
  • ट्रिनिटी होली चर्च का इतिहास 202 साल पुराना है.
  • प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चर्च आते हैं.

इसे भी पढ़ें-UP में 'भगवा' स्ट्रेचर और व्हीलचेयर, डॉक्टर बोले- हर दिन होता है अलग रंग

ट्रिनिटी चर्च 202 साल पुराना है और यहां पर क्रिसमस की सभा होती है. यह जिले के सबसे पुराने चर्च में शुमार है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चर्च में आते हैं.
-अनीता शैलेश, श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details