उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: विश्व कला दिवस पर बच्चों ने बनाई पेंटिंग, कोरोना से बचाव का दिया संदेश - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी के आजमगढ़ में विश्व कला दिवस के अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपने स्लोगन व पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की. वहीं बच्चों ने कहा कि सभी लोगों को साफ-सफाई व जागरूकता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.

विश्व कला दिवस के अवसर पर बच्चों ने बनाई कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग.
विश्व कला दिवस के अवसर पर बच्चों ने बनाई कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग.

By

Published : Apr 15, 2020, 8:05 PM IST

आजमगढ़: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार सरकारी जागरूकता फैला रही है. ऐसे में जनपद में विश्व कला दिवस के अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने कोरोना से बचाव सावधानियां व घरों में रहने की नसीहत देते हुए पेंटिंग बनाकर सभी देशवासियों से घरों में रहने की अपील की.

फाइन आर्ट की छात्रा यशा दुबे का कहना है वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना कि इस संक्रामक महामारी से जूझ रही है. ऐसे में हम सभी लोगों को साफ सफाई व जागरूकता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए.

यशा ने देशवासियों को नसीहत देते हुए कहा कि खाने से पहले हाथ जरूर धुलें. इसके साथ ही नाक, मुंह पर हाथ न लगाएं. इन छोटी-छोटी बातों पर सावधानी बरतकर इस संक्रामक महामारी से हम लोग बच सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे अपने ऑफिस, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू किया काम

छात्रा मान्या का कहना है कि सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए देश को सुरक्षित तभी रखा जा सकता है. बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें. गर्म पानी पिएं और घर से बाहर न निकलें. जब कोरोना का संक्रमण खत्म होगा. तभी हम लोगों के लिए अच्छा होगा. इन नन्हे-मुन्हे बच्चों का कहना है कि कोरोना हारेगा तभी इंडिया जीतेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details