उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नहीं मिला स्वेटर, ठंड से ठिठुर रहे प्राइमरी स्कूलों के बच्चे - आजमगढ़ प्राइमरी विद्यालय

यूपी के आजमगढ़ में प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं मिला है. इस कारण बिना स्वेटर के ही बच्चे स्कूल आने के लिये मजबूर हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

etv bharat
बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं मिला.

By

Published : Dec 8, 2019, 3:06 PM IST

आजमगढ़:प्रदेश सरकार लगातार सभी प्राइमरी स्कूलों की दशा सुधारने के प्रयास में लगी हुई है. शासन की तरफ से समय से स्वेटर वितरण का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है. दिसंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है और प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में बच्चे आज भी बिना स्वेटर के स्कूल आने के लिये मजबूर हैं.

बच्चों को अभी तक स्वेटर नहीं मिला.
बच्चों को नहीं मिले स्वेटर
  • ठंड बढ़ने के बावजूद जिले के प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर नहीं मिले हैं.
  • बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जाने के लिये मजबूर हैं.
  • कई बच्चे पुराने स्वेटर पहनने को मजबूर हैं.
  • कक्षा दो के छात्र सोम चौधरी का कहना है कि अभी तक स्वेटर नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोईः प्राथमिक विद्यालय पेड़हाथा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित

कक्षा 4 के छात्र बृजेश और छात्रा आयुषी साहनी का कहना है कि अभी तक सरकार की तरफ से दिया जाने वाला स्वेटर हम लोगों को नहीं मिला है. इस कारण बिना स्वेटर के ही हम लोगों को स्कूल आना पड़ता है. इस बारे में कन्या जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्या शकुंतला राय ने बताया कि अभी तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है. बीएसए ऑफिस से जल्द स्वेटर दिए जाने का आश्वासन मिल रहा है. अभी तक स्वेटर नहीं मिला है, देखिए कब तक आता है.

जीएम पोर्टल के माध्यम से बच्चों का स्वेटर खरीदा जा रहा है. दो बार टेंडर कराया गया. इस कारण से बच्चों को स्वेटर मिलने में विलंब हो रहा है. जल्द ही बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details