उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी मुरादें.. - आजमगढ़ में मनाया गया छठ पूजा का त्योहार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तमसा नदी घाट पर छठ पूजा का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. आज छठ पूजा के चौथे दिन श्रद्धालु और व्रती महिलाओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य देकर परिजनों के लिए मंगल कामना की.

अर्ध्य देने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़

By

Published : Nov 3, 2019, 9:56 AM IST

आजमगढ़: जनपद में डाला छठ का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया. इस महापर्व पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने तमसा नदी के तट पर उपस्थित होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मैया से अपने पति व परिजनों की मंगल कामना की है. नदी के तटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सूर्य देवता को अर्घ्य देने पहुंचे थे.

अर्घ्य देने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

श्रद्धालुओं ने दिया सूर्य देवता को अर्घ्य

  • तमसा नदी के घाटों पर सुबह 4:00 बजे से ही महिला भक्तों का मेला उमड़ने लगा था.
  • सभी महिलाएं उगते हुए भगवान को अर्ध देकर भगवान भास्कर से मुरादे मांग रही थी.
  • व्रती महिला सीमा सोनकर ने बताया कि विगत 25 वर्ष से छठी मैया का व्रत रख रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- 'कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये' गीत के साथ छठ व्रत का तीसरा दिन समाप्त

  • महिला ने बताया कि छठी मैया से जो भी मुराद मांगी हूं वह जरूर पूरी हुई है.
  • पति और परिजनों के मंगल कामना के लिए यह व्रत रखा जाता है.
  • सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जलपान करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details