उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद आजमगढ़ में चेकिंग अभियान - आजमगढ़ में सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली से आईएसआईएस के आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ के गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं आजमगढ़ जिले में भी रेलवे और बस स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

etv bharat
चेकिंग अभियान.

By

Published : Aug 22, 2020, 6:30 PM IST

आजमगढ़: दिल्ली से आईएसआईएस के आतंकवादी मोहम्मद यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसी क्रम में जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर रेलवे और बस स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जनपदों को हाई अलर्ट घोषित किया है. आजमगढ़ के सभी होटल सराय बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. बलरामपुर से जिस तरह से मोहम्मद यूसुफ का कनेक्शन सामने आया है, उससे पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश के संवेदनशील जनपदों में गिने जाने वाले आजमगढ़ जनपद में खास सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में लगातार डाग स्क्वायड की टीम लगातार संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ सभी लोगों पर नजर रख रही हैं.

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि हाई अलर्ट घोषित किए जाने के बाद जनपद के सभी संदिग्ध स्थान के साथ ही बस और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि जनपद में किसी भी अनहोनी होने से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details