उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Manduri Airport: आजमगढ़ एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें, केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी - मंदुरी हवाई अड्डा आजमगढ़

आजमगढ़ में पूर्ण रूप से तैयार हो चुके मंदुरी हवाई अड्डे से जल्द ही उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जगी है. केंद्र सरकार की ओर इस संबंध में हरी झंडी मिल गई है.

आजमगढ़ एयरपोर्ट
आजमगढ़ एयरपोर्ट

By

Published : Jan 26, 2023, 8:15 PM IST

आजमगढ़ एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी उड़ानें.

आजमगढ़ः जिले से हवाई उड़ान भरने का सपना देखने वालों का सपना जल्द ही सच हो जाएगा. जनपदवासी भी आजमगढ़ हवाई अड्डे से उड़ान भर सकेंगे, इसके लिए भारत सरकार से नो ऑब्जेक्शन की हरी झंडी मिल गई है. उम्मीद है कि जल्द ही आजमगढ़ एयरपोर्ट से घरेलू उडान शुरू हो जायेगी.

बता दें की जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर पश्चिम तरफ आजमगढ़-अयोध्या मुख्य मार्ग पर मंदुरी हवाई अड्डा करीब 104 एकड़ में बनाया गया है. साल 2005 में यहां पहले हवाई पट्टी थी. जहां पर कई बार नेताओं के विमान उतरकर उड़ान भर चुके हैं. नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदुरी हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी. अप्रैल 2019 में निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा 18.21 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ. धन मिलने के बाद निर्माण कार्य जोर पकड़ा और हवाई अड्डा बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है.

इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को नोडल नियुक्त किया गया था. निर्माण कार्य वाराणसी एयरपोर्ट अथारिटी की देखरेख में संपन्न हुआ है. इस हवाई अड्डे का कई बार वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं.

जून 2022 को शासन के निर्देश पर इस हवाई अड्डे को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. लेकिन काफी दिनों बाद केन्द्र सरकार से नो आब्जेक्शन का सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा था, जिससे उड़ान संभव नहीं थी. लेकिन अब यूपी शासन में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एसपी गोयल ने नो आब्जेक्शन के सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी ट्वीट कर दी है. एसपी गोयल ने लिखा है कि 'केंद्र सरकार की तरफ से मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट व श्रावस्ती में एयरपोर्ट को ऑपरेशनलाइजेशन के लिए नो ऑब्जेक्शन दिया गया है. उम्मीद है कि घरेलू उड़ान के लिए आजमगढ़ से जल्द सेवा शुरू हो सकती हैं. उम्मीद है कि नो आब्जेकशन का सिर्टिफिकेट मिलने के बाद कभी भी आजमगढ़ से उड़ान शुरु हो सकती है.

वहीं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मुख्यमंत्री आजमगढ़ के विकास पर ध्यान दे रहे हैं. निश्चित रूप से आने वाला समय इस जिले के लिए शानदार होगा. उन्होने कहा कि प्रदेश में 19 एयरपोर्ट बन रहे हैं, जिसमे 5 अंतरराष्ट्रीय हैं. उत्तर प्रदेश वायु मार्ग से जुड़ने वाला महत्वपूर्ण राज्य होगा.

इसे भी पढ़ें-मंदुरी एयरपोर्ट मामला, 670 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर नहीं बनी सहमति तो होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details