उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अवैध वसूली पड़ी भारी, पूरे उपकेंद्र कर्मचारियों पर मंडलायुक्त ने की कार्रवाई - आजमगढ़ की खबर

यूपी के आजमगढ़ में बिजली कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूली का मामला सामने आया है. इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए विद्युत केंद्र पर संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है और अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.

etv bharat
कर्मचारियों पर मंडलायुक्त ने की कार्रवाई

By

Published : Dec 24, 2019, 2:44 PM IST

आजमगढ़: जनपद में उपभोक्ताओं से अवैध रूप से धन वसूली करना विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारियों को भारी पड़ गया. इस मामले की शिकायत उपभोक्ताओं ने मंडलायुक्त से की थी. मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा करवाई गई. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात सभी संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी. इस मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.

कर्मचारियों पर मंडलायुक्त ने की कार्रवाई.
  • मामला मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है.
  • मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी अवैध रूप से धन वसूली करते थे.
  • इस मामले की शिकायत स्थानीय निवासी मुमताज ने जन सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी से की थी.
  • जिसके बाद मंडलायुक्त के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई.
  • अब यहां तैनात कनिष्ठ सहायक से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक पर अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई की जाएगी.
  • वहीं वसूली में शामिल संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
  • इन पर विद्युत उपभोक्ताओं से अवैध धन वसूली, अनियमित ढंग से एफआईआर दर्ज कराने का आरोप जांच में सही पाया गया है.
  • मंडलायुक्त ने अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति की है.

क्या की थी शिकायत

मुबारकपुर कस्बे की मुमताज ने जन सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देकर यह शिकायत की थी कि सब स्टेशन के कर्मचारी मीटर का गलत बिल जारी करते हैं. जब उपभोक्ता शिकायत करता है तो वह उसे डरा-धमकाकर मीटर को गड़बड़ किया हुआ बताते हुए उपभोक्ताओं से ही अवैध वसूली शुरू कर देते हैं. रुपये देने से इनकार करने पर वह FIR तक दर्ज कराने की धमकी देते हैं और घर में लगा मीटर उखाड़ ले जाते हैं. शिकायतकर्ता ने इसकी एक वीडियो क्लिप भी मंडलायुक्त को दी थी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details