आजमगढ़: जनपद में उपभोक्ताओं से अवैध रूप से धन वसूली करना विद्युत सब स्टेशन के कर्मचारियों को भारी पड़ गया. इस मामले की शिकायत उपभोक्ताओं ने मंडलायुक्त से की थी. मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा करवाई गई. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात सभी संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी. इस मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.
- मामला मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है.
- मुबारकपुर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी अवैध रूप से धन वसूली करते थे.
- इस मामले की शिकायत स्थानीय निवासी मुमताज ने जन सुनवाई के दौरान मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी से की थी.
- जिसके बाद मंडलायुक्त के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई.
- अब यहां तैनात कनिष्ठ सहायक से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक पर अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई की जाएगी.
- वहीं वसूली में शामिल संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
- इन पर विद्युत उपभोक्ताओं से अवैध धन वसूली, अनियमित ढंग से एफआईआर दर्ज कराने का आरोप जांच में सही पाया गया है.
- मंडलायुक्त ने अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति की है.