आजमगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा महामंत्री ने सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्य अधिकारी और एक डॉक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शहर कोतवाली में भाजपा महामंत्री अमित कुमार राय ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह पांच दिन पूर्व 21 अप्रैल को एक मरीज को देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे कि तभी सीएमएस और अन्य लोगों के सामने जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. चंद्रहास सार्वजनिक तौर पर सीएम योगी आदित्यानाथ और भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह आदि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुने गए. जब उन्होंने इसका विरोध किया और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे तो वे भागने लगे. वे उनसे उनका नाम पूछते रहे लेकिन उन्होंने अपना नाम नहीं बताया.