आजमगढ़:जिले में गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में बाइक सवार युवक ने कार सवार के साथ जमकर मारपीट की. बाइक सवार युवक ने कार में सवार महिलाओं से भी अभद्रता की. घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ को देख आरोपी बाइक छोड़ फरार हो गया. वहीं घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
आजमगढ़: ओवरटेक के विवाद में कार सवार की पिटाई, वीडियो वायरल - यूपी पुलिस
यूपी के आजमगढ़ में गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में एक युवक ने कार सवार के साथ जमकर मारपीट की. जिसके बाद घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.
कार सवार की पिटाई.
कार सवार की पिटाई.
कार सवार युवक बेहोश
मेहनगर थाना क्षेत्र के बड़े पोखरे के पास एक बाइक सवार ने इंडिका कार सवार को पीछे से टक्कर मार दी. मामूली बहस करने के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर बाइक सवार ने कार को ओवरटेक किया और कार सवार युवक को निकाल कर मारपीट करने लगा, जिसमें कार सवार युवक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा.
पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
कार में सवार उसकी बहन और मां ने जब बाइक सवार युवक का विरोध किया तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगा. मामले को देखते हुए मौके पर भीड़ जुटने लगी तो युवक अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
एसपी ने दी जानकारी
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मेहनगर इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़: वृद्ध ने एसपी कार्यालय के सामने कुंवर उद्यान में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस