उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत सार्वजनिक भूमि को अवैध काबिज लोगों से मुक्त कराया जाएगा.

etv bharat
आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी.

By

Published : Dec 8, 2019, 12:37 PM IST

आजमगढ़ः जिला प्रशासन ने जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध काबिज लोगों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराया जाएगा. साथ ही उन जमीनों पर पार्क और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

अभियान मुक्त कराई जमीनों पर बनेंगे पार्क.

अवैध काबिज लोगों के खिलाफ अभियान

  • सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया है.
  • 25 दिन तक चलने वाले इस अभियान में कब्जे वाली जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा.
  • दोबारा इन जमीनों पर अतिक्रमण न हो इसके लिए फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अभिलेखीकरण भी कराया जाएगा.
  • वहीं इन जमीनों पर मनरेगा के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे.
  • अभियान के तहत अभी तक 411 लोगों से जमीनों को मुक्त कराया जा चुका है

इसे भी पढ़ें-शिक्षा के मंदिर में लगता है डर, टूटी हुई बाउंड्री और गंदा पड़ा शौचालय घर

सार्वजनिक भूमि को अवैध काबिज लोगों से मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत सार्वजनिक भूमि को अवैध काबिज लोगों के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद इन जमीनों पर मनरेगा के तहत पार्क बनाने के साथ ही रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी. इस पूरे प्रक्रिया की प्लानिंग की जा चुकी है.
-आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details