आजमगढ़ः जिला प्रशासन ने जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध काबिज लोगों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराया जाएगा. साथ ही उन जमीनों पर पार्क और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
अवैध काबिज लोगों के खिलाफ अभियान
- सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया है.
- 25 दिन तक चलने वाले इस अभियान में कब्जे वाली जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा.
- दोबारा इन जमीनों पर अतिक्रमण न हो इसके लिए फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अभिलेखीकरण भी कराया जाएगा.
- वहीं इन जमीनों पर मनरेगा के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे.
- अभियान के तहत अभी तक 411 लोगों से जमीनों को मुक्त कराया जा चुका है