उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी: प्रदर्शनी में दिखा बचपन से लेकर पीएम बनने तक का सफर - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की प्रदर्शनी लगाई गई है.

प्रधानमंत्री मोदी का 69वां जन्मदिन.

By

Published : Sep 17, 2019, 5:16 PM IST

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर जिले में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी को देखने आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा भी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा भाव से जोड़ा.

जानकारी देते संवाददाता.


पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्सव जैसा माहौल
मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. हर व्यक्ति उत्साहित है. यह उत्सव इसलिए भी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. पूरे देश का दुनिया में जो मान सम्मान बढ़ा है, उससे हर भारतवासी खुश है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को सेवा भाव से जोड़ा. उनके जन्मदिन पर जो प्रदर्शनी लगी है, उससे लोग उनका जीवन चित्र देखकर समझ रहे हैं.

पढ़ें-सुंदर है पीएम मोदी की चाय बेचने वाली छायाचित्र, बीजेपी अध्यक्ष ने बताया गरीबों का मसीहा


प्रदेश की कानून व्यवस्था बनी रोल मॉडल
उत्तर प्रदेश सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्था के सवाल पर मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि ढाई वर्ष के योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में बिगड़ी कानून व्यवस्था को ठीक किया गया. उसका उदाहरण 5 लाख करोड़ के जो एमओयू साइन हुए और सवा लाख करोड़ का जो निवेश जमीन पर उतारा गया, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में रोल मॉडल बनी हुई है.


हाल ही में बनाए गए प्रभारी मंत्री
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को अभी हाल ही में आजमगढ़ जनपद का प्रभारी मंत्री बनाया गया. इससे पूर्व आजमगढ़ जनपद के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे. ऐसे में प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के आजमगढ़ दौरे से भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details