आजमगढ़: जिले के आजमगढ़ डिपो में कार्यरत संविदा चालक सत्यनारायण पाण्डेय गुरुवार को परिसर में ही सोया था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया था.
खुद के अवैध तमंचे से लगी गोली
सरकारी परिसर में ऐसी घटना होने से पुलिस गहनता से इसकी जांच में जुट गई. इस घटना को घायल के भाइयों के साथ विवाद को भी जोड़कर देखा गया था. घटना की जांच में पुलिस को मौके की परिस्थितियों, घायल की चोट के आधार पर यह घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि घायल ने अपनी कमर में अवैध तमंचा लोड करके खोंस रखा था, इसी दौरान लापरवाही से गोली चल गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल को तमंचा उपलब्ध करवाने वाले उसके सगे भतीजे सुनील पाण्डेय को एक 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.