उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अपने ही अवैध तमंचे की गोली से घायल हुआ था रोडवेजकर्मी - आजमगढ़ पुलिस समाचार

यूपी के आजमगढ़ जिले में रोडवेज वर्क शाप में कार्यरत संविदा कर्मी गुरुवार को परिसर में गोली लगने से घायल हो गया था. पुलिस की जांच में पता चला कि उसके खुद के अवैध तमंचे से गोली चली थी. तमंचा उपलब्ध करवाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

azamgarh police news
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 29, 2020, 9:03 PM IST

आजमगढ़: जिले के आजमगढ़ डिपो में कार्यरत संविदा चालक सत्यनारायण पाण्डेय गुरुवार को परिसर में ही सोया था. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया था.

खुद के अवैध तमंचे से लगी गोली
सरकारी परिसर में ऐसी घटना होने से पुलिस गहनता से इसकी जांच में जुट गई. इस घटना को घायल के भाइयों के साथ विवाद को भी जोड़कर देखा गया था. घटना की जांच में पुलिस को मौके की परिस्थितियों, घायल की चोट के आधार पर यह घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि घायल ने अपनी कमर में अवैध तमंचा लोड करके खोंस रखा था, इसी दौरान लापरवाही से गोली चल गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल को तमंचा उपलब्ध करवाने वाले उसके सगे भतीजे सुनील पाण्डेय को एक 12 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि रोडवेज में कार्यरत संविदा ड्राइवर गोली लगने से घायल हो गया था. जब उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह परिसर के एक कमरे में सो रहा था, जहां उसे किसी ने गोली मार दी. वहीं जब पुलिस ने जांच की तो चोट और घटनास्थल की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद पूछताछ में घायल ने तमंचे से गोली चलने और घायल होने की बात कही.

जानें घटना
सर्वप्रथम परिवहन निगम के वर्कशाप में हुई इस घटना को लेकर यह बताया गया था कि बस चालक को गुरुवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली से घायल चालक को रोडवेज कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके बाद से ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details