उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर - accused of murder

आजमगढ़ में युवा कलाकार आदर्श मिश्र(Artist Adarsh ​​Mishra) की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है.

etv bharat
हरिहरपुर गांव

By

Published : Sep 21, 2022, 9:46 PM IST

आजमगढ़ःजिले के हरिहरपुर गांव में बुधवार देर शाम संगीत विधा से जुड़े 23 वर्षीय युवा कलाकार आदर्श मिश्र(Artist Adarsh ​​Mishra) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी अपने तेवर में नजर आ रही है. गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के साथ हत्या के आरोपी के दरवाजे पर बुलडोजर पहुंच गया. हालांकि मुख्य आरोपी के परिजन घर से फरार हैं.

बता दें, कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया था. इसकी जानकारी पाकर डीएम विशाल भारद्वाज(DM Vishal Bhardwaj) मौके पर पहुंचे और हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल दुबे(Judicial Magistrate Vimal Dubey) और सदर तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.

न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल दुबे

इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए राजस्व निरीक्षकों से भूमि की मापी कराई गई. निरीक्षण टीम ने पाया कि आरोपी परिवार द्वारा अपने घर के सामने स्थित पोखरी को पाटकर 28 एयर भूमि पर कब्जा कर सहन बना लिया गया है. साथ ही उक्त भूमि पर बनी बाउंड्री, पशुशाला , शौचालय तथा दो कमरों का भी निर्माण कराया गया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर बुलाई गई दो जेसीबी की मदद से मौके पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया.

इस दौरान मौके पर अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण, पुलिस बल के साथ ही मीडिया के लोग मौजूद रहे. घटना के बाबत पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रात में ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया था. देर रात दो अन्य लोगों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः पूर्व प्रधान के लापता बेटे का शव नहर के किनारे मिला, कनपटी पर गोली के निशान

इस संबंध में मृतक के पिता राजेश मिश्र ने हरिहरपुर गांव के सुशील उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव सहित चार लोगों के खिलाफ पुत्र की हत्या कर देने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. मृतक पक्ष का कहना है कि परिवार की लड़कियों व महिलाओं पर छींटाकशी का विरोध करने पर आदर्श की निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गईं हैं. पुलिस की चारों टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं.

पढ़ेंः लखीमपुर में गैंगरेप व हत्या के आरोपियों को लेकर एसआईटी ने ऐसे करवाया सीन रीक्रिएट

ABOUT THE AUTHOR

...view details