आजमगढ़ःजिले के हरिहरपुर गांव में बुधवार देर शाम संगीत विधा से जुड़े 23 वर्षीय युवा कलाकार आदर्श मिश्र(Artist Adarsh Mishra) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भी अपने तेवर में नजर आ रही है. गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के साथ हत्या के आरोपी के दरवाजे पर बुलडोजर पहुंच गया. हालांकि मुख्य आरोपी के परिजन घर से फरार हैं.
बता दें, कि बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क पर जाम लगा दिया था. इसकी जानकारी पाकर डीएम विशाल भारद्वाज(DM Vishal Bhardwaj) मौके पर पहुंचे और हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल दुबे(Judicial Magistrate Vimal Dubey) और सदर तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए राजस्व निरीक्षकों से भूमि की मापी कराई गई. निरीक्षण टीम ने पाया कि आरोपी परिवार द्वारा अपने घर के सामने स्थित पोखरी को पाटकर 28 एयर भूमि पर कब्जा कर सहन बना लिया गया है. साथ ही उक्त भूमि पर बनी बाउंड्री, पशुशाला , शौचालय तथा दो कमरों का भी निर्माण कराया गया है. इसके बाद प्रशासन की ओर से मौके पर बुलाई गई दो जेसीबी की मदद से मौके पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया.