उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदहाल आजमगढ़ जिला अस्पताल, जान जोखिम में डालकर मरीज करा रहे इलाज - अस्पताल की बिल्डिंग की मरम्मत

आजमगढ़ जिला अस्पताल की स्थिति बदहाल है. यहां के जिला अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. जिसकी मरम्मत न होने से मरीजों पर खतरा बना हुआ है.

ईटीवी भारत
जोखिम में डालकर मरीज करा रहे इलाज

By

Published : Apr 14, 2022, 9:58 PM IST

आजमगढ़ः बाहर से सुंदर लेकिन भीतर से खोखला, कुछ इसी तरह की स्थिति आजमगढ़ जिला अस्पताल की है. जी हां यहां के जिला अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. बिल्डिंग की छत कभी भी भरभरा कर नीचे आ सकती है. जिसकी वजह से यहां के मरीजों की जिंदगी दाव पर लगी हुई है. इसके बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, जबकि योगी सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशिलता का दावा करती है. लेकिन इस जिले का जिला अस्पताल उनके सारे दावों की पोल खोल रहा है.

प्रदेश में कई सरकारें आईं और गईं. सभी सरकारें अपने-अपने राज में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लाख दावे करती हैं लेकिन आजमगढ़ जिले का सरकारी अस्पताल उनके दावों की पोल खोल रहा है. अब की सरकार हो या पुरानी सरकारें किसी ने इस अस्पताल का कायाकल्प नहीं कराया है. इस समय तो इसकी हालत और भी खराब हो चुकी है. इस अस्पताल के बिल्डिंग की छत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन इसके बावजूद सरकार इसकी अनदेखी कर रही है.

बदहाल आजमगढ़ जिला अस्पताल

हालांकि इसके मरम्मत के लिए यहां के लोगों ने कई बार आवाजें उठाईं. लेकिन केवल भरोसा मिला काम नहीं. अब हालात ये हैं कि मरीजों के साथ उनके परिजनों की भी जान जोखिम में गुजर रही है. अस्पताल की बिल्डिंग की मरम्मत न होने की वजह से कई वार्डों की छत कमजोर हो गई है. इसमें से पत्थर और प्लास्टर के टुकड़े आए दिन वार्डों में गिरे रहते हैं. जिससे यहां पर इलाज कराने आए लोग डरे और सहमे रहते हैं.

जर्जर अस्पताल

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सिपू हत्याकांड के आरोपी की 40 लाख की संपत्ति जब्त

अस्पताल प्रशासन भी इस समस्या से रूबरू है. लेकिन अपनी लाचारगी भी जताते हैं. यहां आए लोगों का कहना है कि हमेशा खतरा बना रहता है. जिसको जल्द दुरुस्त करना चाहिए. वहीं अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि उनको इस समस्या की जानकारी है. वह इसकी सूचना डीएम को देंगे, इसके बाद उनके द्वारा भेजी गई टेक्निकल टीम की जांच करेगी कि कैसे क्या करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details