आजमगढ़:आजमगढ़ संसदीय सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ की जनता का धन्यवाद करने जनपद आए. एक ओर जहां इस कार्यक्रम में सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तो वहीं बसपा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मे दूर-दूर तक नजर नहीं आए.
आजमगढ़: अखिलेश के कार्यक्रम में नहीं दिखे बसपा कार्यकर्ता - alliance
आजमगढ़ में होने वाली अखिलेश यादव की रैली में बसपा कार्यकर्ता दूर-दूर तक नजर नहीं आए. वहीं सपा की ओर से तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस रैली में मौजूद रहे. बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट पर चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव पहली बार जनपद पहुंचे थे.
आजमगढ़ के आईटीआई मैदान में आयोजित आभार सभा में सपा की ओर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता नजर आए. वहीं मंच पर गठबंधन की प्रत्याशी और लालगंज सुरक्षित सीट से विजयी संगीता आजाद के साथ बसपा के पूर्व मंत्री डॉक्टर बलिराम और पूर्व मंत्री विद्या चौधरी उपस्थित रहे. लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ के रानी की सराय में आयोजित सपा-बसपा की संयुक्त जनसभा में जिस तरह से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे उस तरह की सहभागिता अखिलेश यादव के आभार कार्यक्रम में नहीं दिखी.
बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव की ओर से चुनाव से पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद प्रमुख अजित सिंह ने भी मतदान करने की अपील की थी. वहीं आज अखिलेश के आभार कार्यक्रम में जिस तरह से बसपा और रालोद के कार्यकर्ता दूर-दूर तक नजर नहीं आए, इससे कहीं न कहीं यह लगता है कि गठबंधन करने में कामयाबी नहीं मिल पाई.