आजमगढ़ः बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कलामुद्दीन खान को बदमाशों ने सोमवार शाम गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर वाराणसी रेफेर कर दिया गया. वाराणसी में इलाज कर दौरान कलामुद्दीन की मौत हो गई. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है.
आजमगढ़ में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या - bsp leader shot dead in azamgarh
बसपा नेता कलामुद्दीन खान की आजमगढ़ में सोमवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
दो बार बसपा से लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव
कलामुद्दीन खान निजामाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके थे. सोमवार की शाम वह अपने घर खुंदनपुर लौट रहे थे, इसी दौरान चार पहिया वाहन से पहुंचे बदमाशों ने ताबतोड़ गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में परिजन कलामुद्दीन खान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए, जहां से उन्हें वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान कलामुद्दीन की मौत हो गई.
हत्या सहित गैंगस्टर का मुकदमा था दर्ज
पुलिस के अनुसार कलामुद्दीन का आपराधिक इतिहास था. उनपर हत्या के दो मुकदमे दर्ज थे और गैंगेस्टर एक्ट में भी नामजद थे. गांव में आपसी रंजिश की वजह से वह लखनऊ में रहते थे और उसके बेटे के ऊपर भी पूर्व में गोली चल चुकी है.