उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाए 55 सरकारी शिक्षक बर्खास्त - district basic education officer devendra kumar pandey

जनपद में बड़ी संख्या में शिक्षकों के जाली कागजातों के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करने का खुलासा हुआ है. जिसके बाद ऐसे शिक्षकों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जिले में सभी फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा.

देंवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी.

By

Published : Jun 19, 2019, 10:49 PM IST

आजमगढ़: जनपद में जाली कागजातों के सहारे शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस दौरान अब तक ऐसे 55 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है, जिन्होंने जाली कागजातों के सहारे अध्यापक की नौकरी हासिल की है.

फर्जी शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई.
फर्जी शिक्षकों पर जारी रहेगी कार्रवाई
  • ईटीवी भारत से बातचीत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक 55 शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है.
  • बीएसए ने कहा कि ये ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने जाली कागजातों के सहारे नौकरी हासिल की थी.

जब फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों का वेरीफिकेशन शुरू किया गया तो पता चला कि इनकी डिग्री फर्जी है. इसके बाद इन शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई. शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है, जो जनपद में लगातार जाली कागजातों के सहारे नौकरी पाए शिक्षकों के सीमांकन में लगी हुई है और जनपद में जितने भी ऐसे शिक्षक हैं, उन सभी को बर्खास्त किया जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details