उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: 29 बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध बीएसए ने दर्ज कराई एफआईआर - 29 शिक्षकों पर बीएसए ने किया मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ जनपद में बड़ी संख्या में जाली कागजात के सहारे लोगों ने शिक्षक की नौकरी हासिल की है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों के विरुद्ध अभियान चलाया है और बर्खास्त करने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर भी कराई गई है.

etv bharat
29 शिक्षकों पर बीएसए ने किया मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 8, 2019, 8:41 AM IST

आजमगढ़:जनपद में फर्जी कागजात के सहारे शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में शिक्षक चिन्हित भी किए गए हैं. उन्हें बर्खास्त करने के साथ-साथ उन पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है.

29 शिक्षकों पर बीएसए ने किया मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि विगत वर्ष बड़ी संख्या में फर्जी कागजात के सहारे शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली और जांच में यह लोग दोषी पाए गए. आजमगढ़ के जिला बीएसए की तरफ से इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का पत्र दिया गया था. इसके बाद इन सभी 29 शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

इस बारे में आजमगढ़ के जिला बीएसए देवेंद्र कुमार पांडे का कहना है कि जनपद में फर्जी कागजों के सहारे नौकरी पाए शिक्षकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में शिक्षक चिन्हित भी हुए हैं और जनपद में बड़ी संख्या में शिक्षकों की सेवाएं समाप्त भी की गई हैं.

29 बर्खास्त शिक्षकों पर दर्ज किए गये मुकदमे

बर्खास्त सभी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया. लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी व थानों की लापरवाही के कारण इन शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ. इसके बाद इन फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया. उसके बाद इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details