आजमगढ़ः जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बहन द्वारा घर में भोजन न बनाने पर सिरफिरे भाई ने पहले बहन की पिटाई की और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस हत्यारोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अतिउल्लाह और उनकी पत्नी का करीब दस वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मृतक के दो बेटा व एक बेटी है. बड़ा पुत्र अफरोज(40) अपने परिवार के साथ मऊ जनपद में रहता है. घर में अफरोज की बहन हाजरा खातून(23) और उसका छोटा विवाहित भाई नौशाद उर्फ मनकू साथ में रहते हैं. सोमवार की दोपहर नौशाद मजदूरी करने के बाद घर पहुंचा और बड़ी बहन से भोजन मांगा. बड़ी बहन ने भोजन नहीं बनने की बात कही, जिस पर नौसाद ने आपा खो दिया और बहन को पीटना शुरू कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो घर में रखे चाकू से नौशाद ने उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.