आजमगढ़: जिले में बिलिरियागंज थाना क्षेत्र में जमीन के रुपये के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद घंटों तक युवक मौके पर तड़पता रहा, लेकिन उसे किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया. अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आजमगढ़: पैसों के विवाद में चाकू मारकर की बड़े भाई की हत्या - आजमगढ़
यूपी के आजमगढ़ में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों भाइयों के बीच जमीन के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जमीनी विवाद में भाई की हत्या.
जमीन के पैसों को लेकर था विवाद
- बिलरियागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बरोही गांव निवासी अविनाश सिंह ने हाल में अपनी जमीन का किसी को बैनामा किया था.
- जमीन बिकने के बाद से ही अविनाश और उसके छोटे भाई अंकित सिंह में रुपये के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.
- दोनों भाई जमीन की रकम अपने बैंक खाते में जमा करने की जिद पर अड़े थे.
- इसी बात को लेकर शुक्रवार रात दोनों भाइयों में विवाद हो गया.
- अंकित ने बड़े भाई अविनाश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
- घटना के बाद छोटा भाई और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए.
दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. इस विवाद में अंकित ने अविनाश सिंह को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
-इलामारान, सीओ सिटी