उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, आजमगढ़ में रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल गिरफ्तार - आजमगढ़ में घूस लेने वाला हेडकांस्टेबल गिरफ्तार

आजमगढ़ में रिश्वत लेने वाले हेडकांस्टेबल को गिरफ्तार (Bribery head constable in Azamgarh) कर लिया गया है. यह खबर पहले ईटीवी भारत पर प्रकाशित की गई थी. उसके बाद मामले में कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 12:33 PM IST

आजमगढ़:जिले में मुकदमे से नाम हटाने पर 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले हेडकांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरक्षी के रिश्वत लेने की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. उसके बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया.

बुधवार को 70 हजार रुपये की घूस लेने वाले हेडकांस्टेबल (Bribery head constable arrested in Azamgarh) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने दर्ज मुकदमे से नाम निकालने के लिए एक महिला से 70 हजार रुपये की रिश्वत ली थी. इस मामले की जांच एसपी ने एसपी ट्रैफिक को सौंपी थी. जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई. बता दें, गंभीरपुर थाने के हरिश्चंद्रपुर गांव में मई 2022 में मारपीट हुई थी. इस घटना में वादी मुकदमा ने विरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, साजमन, पंकज, प्रीती और राजकुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. मुकदमे की विवेचना तत्कालीन सीओ सदर सौम्या सिंह द्वारा की जा रही थी.

इस मामले में साजमन का नाम मुकदमे से वापस निकालने के लिए सीओ के पेशकार रहे हेडकांस्टेबल रामसोच ने साजमन का नाम निकालने के लिए उसकी मां लक्ष्मीना से 70 हजार रुपये घूस ले लिये थे. रुपये लेने के बाद भी साजमन का नाम नहीं निकाला गया और 82 की नोटिस भी चस्पा हो गई. साजमन ने जब सीओ पेशकार से इस बारे में बात की तो उसने हाजिर हो जाने की सलाह दी.

पढ़ें-मुकदमे से नाम हटाने के लिए सीओ के पेशकार ने लिए 70 हजार, ऑडियो वायरल

ठगी के शिकार साजमन की मां की तरफ से एसपी से हेडकांस्टेबल रामसोच के खिलाफ शिकायत की गई. इसके बाद उन्होंने एसपी ट्रैफिक को मामले की जांच सौंपी थी. जांच में आरोप की पुष्टि होने पर हेडकांस्टेबल के खिलाफ शहर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. उसके बाद हेडकांस्टेबल का चालान कर दिया गया.

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मुकदमे से एक आरोपी का नाम निकालने के बदले में हेडकांस्टेबल रामसोच यादव ने रिश्वत ली थी. आरोप की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. गंभीरपुर थाने के हरिश्चंद्रपुर गांव निवासी लक्ष्मी पत्नी राजकुमार ने लिखित शिकायत दी थी. जिसमें कहा गया था कि क्षेत्राधिकारी सदर जनपद आजमगढ़ पेशी के हेड कांस्टेबल रामसोच द्वारा 70 हजार की घूस ली गई. पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य (SP Azamgarh Anurag Arya) द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. हेडकांस्टेबल रामसोच पुत्र जगरनाथ राम निवासी अख्तियारपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया का है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


पढ़ें-अनियंत्रित डंपर ने डिवाइडर क्रॉस कर ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details