उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार

आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या करने वाले महिला के प्रेमी और छिपने में मदद करने वाले उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत
प्रेमिका का हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2022, 7:43 PM IST

आजमगढ़ःजिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने हत्या करने वाले महिला के प्रेमी और छिपने में मदद करने वाले उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर लिया है.

मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बात न मानने पर प्रेमी ने महिला का गला स्कॉर्फ से दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. शव छिपाने की नियत से उसे नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी और उसे संरक्षण देने वाले उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है.

आपको बता दें कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊपरासिन गांव निवासी रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय रामकिरत ने 9 जनवरी को एफआईआर दर्ज करायी थी कि उसकी भाभी सीमा गौड़ पत्नी गौरीशंकर गौड़ 8 जनवरी को शाम चार बजे घर से मेहनापुर बाजार के लिए निकली थी. लेकिन रात को वापस नहीं आयी. अगले दिन उनका शव भवरपुर गांव के पास नदी के पुल के नीचे पानी में पाया गया. इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी.

जांच में स्थिति स्पष्ट होने के बाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी सूरज गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता निवासी चकिया कसरावल थाना मेहनाजपुर को चिल्लुपुर गांव के मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ई-श्रम कार्ड बरामद किया है. सूरज गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने भवरपुर पुलिया उदंती नदी के पास से मृतका सीमा गौड़ का लेडीज पर्स बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई. जायलो महिन्द्रा कार भी बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज गुप्ता के बयान से उसको संरक्षण देने वाले उसके साथी गोविंद मौर्या पुत्र रामफल मौर्या निवासी पुरानी बाजार थाना मेहनाजपुर को हत्या के बाद अपने घर में छिपाकर शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव में अबतक की सबसे बड़ी गांजे की खेप बरामद, 8 गांजा तस्कर गिरफ्तार..

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मृतिका से उसका प्रेम संबंध था. वह उसे इधर-उधर घूमने के लिए मना करता था. लेकिन वह नहीं मानती थी. इसके बाद आठ जनवरी को जायलो में बैठाकर वह उसे ले गया और कहासुनी के दौरान स्कॉर्फ से गला कसकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से पानी में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details