उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर - बदमाश सूर्यांश दुबे का एनकाउंटर

हत्या के तीन मामलों के अलावा लूट के कई मामलों में वांछित अपराधी सुर्यांश दुबे पर 1 लाख का इनाम घोषित था. आजमगढ़ के सरायमीर थाने की पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया.

सुर्यांश दुबे
सुर्यांश दुबे

By

Published : Nov 27, 2020, 1:03 PM IST

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश सूर्यांश दुबे मारा गया, जबकि दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. एसओजी और सरायमीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली. वहीं शासन की तरफ से 2 लाख का अतिरिक्त पुरस्कार पुलिस टीम को दिया गया है.

लूट और हत्या के 12 मामलों में वांछित था अपराधी सुर्यांश दुबे.
आजमगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के प्रधान सत्यमेय जयते की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश सूर्यांश दूबे सरायमीर थाना क्षेत्र में शेरवा गांव की बस्ती नहर की पुलिया के पास खंडहर में छिपा है. सूचना के आधार पर एसओजी और सरायमीर थाने की पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश सुर्यांश दूबे पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. इस दौरान बदमाश की गोली से एसओजी के एसआई श्री प्रकाश शुक्ला और कांस्टेबल प्रदीप पाण्डेय घायल हो गये.

जवाबी फायरिंग में ढेर हुआ बदमाश
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश सूर्यांश दुबे भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बदमाश सूर्यांश दुबे को मृत घोषित कर दिया. घायल एसआई और कांस्टेबल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल पर डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे और एसपी सुधीर कुमार सिंह पहुंच गये.

मृत बदमाश सूर्यांश दुबे के ऊपर हत्या के 3 मुकदमे सहित लूट और मुठभेड़ के कुल 12 मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि बदमाश सूर्यांश दुबे के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था. साथ ही पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शासन की तरफ से 2 लाख अतिरिक्त पुरस्कार प्रदान किया गया.
सुधीर कुमार सिंह, एसपी, आजमगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details