आजमगढ़ः निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी से बने गुलदस्ते दिवाली पर पीएमओ कार्यालय की शोभा बढ़ाएंगे. इसके लिए यहां के शिल्पकारों ने गुलदस्ते का निर्माण कर अधिकारियों के माध्यम से लखनऊ भेज दिया है. जहां से इसको पीएमओ कार्यालय को भेंट स्वरूप भेजा जाएगा.
निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के गुलदस्ते. मुख्यमंत्रियों को भेंट किया जाएगा गुलदस्ता
उपायुक्त उद्योग प्रवीन मौर्या का कहना है कि लखनऊ मुख्यालय से 6 इंच के गुलदस्ते की मांग की गई थी. जिसे कई प्रान्त के मुख्यमंत्रियों को दिवाली पर भेंट स्वरूप दिया जाना है. इसके लिए शिल्पकारों ने गुलदस्ते तैयार कर लिए हैं और मुख्यालय के लिए रवाना कर दिए गए हैं. यह जनपद के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां के बने प्रोडक्ट कई प्रदेशों में शोभा बढ़ाएंगे.
ब्लैक पॉटरी को बढ़ावा देने के लिए भेंट किया जा रहा गुलदस्ता
निजामाबाद की विशेष मिट्टी से बने उत्पादों को ब्लैक पॉटरी के नाम से अलग पहचान मिली हुई है. बीते समय में इस कार्य में लगे शिल्पकारों की स्थिति काफी खराब हो गई थी, लेकिन ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) से ब्लैक पॉटरी कारोबार में तेजी आई है. अब कई राज्यो में इसे प्रचारित प्रसारित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
ओडीओपी के तहत चयनित है ब्लैक पॉटरी
निजामाबाद की जिस मिट्टी से यह गुलदस्ता बना है. वह ओडीओपी योजना के तहत चयनित है और इसके विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी ब्लैक पॉटरी पॉटरी के तहत विभिन्न प्रकार के बर्तन, गुलदस्ता और घर के सजावटी सामान बनाए जाते हैं. यहां के शिल्पकार इनका निर्माण कर व्यापारियों के माध्यम से देश के कोने-कोने तक लोगों को पहुंचाते हैं.
शिल्पकारों ने 1 लाख निशुल्क दीये भेजे अयोध्या
मिट्टी से बने दीयों को शिल्पकारों ने निःशुल्क अयोध्या दीपोत्सव के लिए भेजा है. जो राम जन्मभूमि पर रोशनी फैलाएंगे.