आजमगढ़ः जिले में लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है. निरहुआ का नामांकन कराने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि इस बार आजमगढ़ में बीजेपी का बीएसपी से मुकाबला है. सपा से कोई मुकाबला नहीं है.
स्वतंत्र देव सिंह बोले, आजमगढ़ से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को पिछले चुनाव में जनता का जबर्दस्त आशीर्वाद मिला था. इस बार आजमगढ़ की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है. इसके पीछे पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकप्रियता और गरीबों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में भी हमने अच्छा चुनाव लड़ा था. जनता का हमें खूब आशीर्वाद मिला था. सपा के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए, स्थानीय उम्मीदवार आता है या फिर उनके परिवार का, वैसे सपा वशंवादी वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि जो समीकरण बन रहे हैं उस लिहाज से बीजेपी का मुकाबला बीएसपी के गुड्डू जमाली से है.
यह बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव व दिनेश लाल यादव निरहुआ. वहीं, लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार निरहुआ ने भोजपुरी में कहा कि इस बार अच्छा मौका मिला है. केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार है इसलिए उनको इस बार मौका दिया जाना चाहिए. अगर वह अच्छा नहीं करते हैं तो फिर 2 साल बाद उनको बदल देना चाहिए. निरहुआ ने कहा कि सपा से कौन आ रहा है यह देखना है लेकिन जितना मजबूत प्रत्याशी आएगा उतनी ही अच्छी लड़ाई होगी.
उन्होंने कहा कि जैसा कि स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा है कि इस बार लड़ाई बसपा से ही है तो यह सही है. बीते विधानसभा में दसों सीटें सपा के जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर पर बीजेपी रही थी. तब भी बीजेपी को जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला था. अगर वैसा ही प्यार और आशीर्वाद इस बार भी मिला तो वह जीत जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जाति का नहीं बल्कि काम का है.वह बोले कि सपा का वोट बसपा के साथ जाएगा. एमवाई गठबंधन इस बार फेल होगा. बड़ी संख्या में यादव व मुसलमान बीजेपी से जुड़ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप