प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले. आजमगढ़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक होटल में आयोजित गोरखपुर क्षेत्र के संगठन की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी और माफियाराज को खत्म कर दिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी की पार्टी की सरकार में चाहे अखिलेश यादव का शासन रहा हो या मुलायम सिंह यादव का शासन रहा हो. पूरे प्रदेश में अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, दंगों की भरमार होती थी. सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी. आज सरकार ने अराजकता, गुंडागर्दी, माफियाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाया है. जिसका परिणाम है कि प्रदेश में निवेश आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अराजकता करने वाले और माफिया तंत्र को विकसित करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है.
यूपी नगर निकाय चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि, इस चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. सरकार ने अच्छा काम करने का प्रयास किया है. देश और प्रदेश में मोदी और योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भाजपा जनता के बीच है. मीडिया द्वारा पार्टी में गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय चुनाव बहुत बड़ा चुनाव है. सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा चुनाव लड़ने की होती है.
भाजपा कार्यकर्ताओं के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है. उन्होंने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर साथ लाया जा रहा है. इसके साथ ही नाराज कार्यकर्ता जल्द ही पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के पीछे खड़े नजर आएंगे. इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हत्या की जांच न्यायिक आयोग कर रहा है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी. उन्होंने इसे बेहद ही संवेदनशील विषय बताया.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वाले गुंडे प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर जेलों में कैद