आजमगढ़:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने आजमगढ़ से सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधने से पहले अखिलेश यादव अपनी सरकार में किये गए कारनामों को याद करें.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा
- अखिलेश यादव सपा कार्यकाल के दौरान किए गए अपने कार्यों को याद करें.
- इन कार्यों में उनके दामन पर बहुत दाग लगे हैं.
- सपा की सरकार में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम किया जाता था.
- अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में विकास कार्य नहीं किया.
- इसी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव भी सांसद चुने गए थे.
ये भी पढ़ें: भाजपा जनता से हार गई है: अखिलेश यादव
- पिता और पुत्र के सांसद होने के बावजूद आजमगढ़ का विकास नहीं हुआ.
- भाजपा पर निशाना साधने से पहले अखिलेश यादव को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए.
- अखिलेश यादव भ्रष्टाचारी आजम खान को बचाने का काम कर रहे हैं.