उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विजय मंत्र देते हुए बोले BJP सांसद विवेक ठाकुर,- आज तक आजमगढ़ में जो हुआ, अब नहीं होगा - bjp rajyasabha sansad vivek thakur

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने विजय का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि आज तक आजमगढ़ में जो हुआ, वह अब नहीं होगा. अब वह होगा जो कभी नहीं हुआ.

राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर
राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर

By

Published : Nov 24, 2021, 8:05 AM IST

आजमगढ़: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिए हैं. वहीं आज यानी मंगलवार को सगड़ी विधानसभा के श्री केएन सिंह महिला पीजी कॉलेज जीयनपुर में राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और विजय का मंत्र दिया. जिसमें जीयनपुर मंडल और आजमगढ़ मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को चुनाव की तैयारियों में अभी से जुड़ जाना होगा. कार्यकर्ता बूथ स्तर से लगकर मजबूती के साथ काम करना अभी से शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी है. सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी होगी. जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. उनका वोटर लिस्ट में नाम डलवा कर हर हाल में अपने वोटों को अधिक से अधिक डलवाना होगा.

राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी विवेक ठाकुर

यह भी पढ़ें- UP Election 2022 : अखिलेश से मिले जयंत, खुद के लिए मांगा डिप्टी सीएम का पद !

उन्होंने आजमगढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि आज तक आजमगढ़ में जो हुआ वह अब नहीं होगा. अब वह होगा जो कभी नहीं हुआ है और आजमगढ़ के सभी विधानसभाओं में कमल खिलेगा. मैं इसीलिए आजमगढ़ और मऊ को लेकर गंभीरता से कार्य कर रहा हूं. वहीं महिला सभासद ज्योति मिश्रा के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने भोजन भी किया. इस दौरान सभी आगंतुकों का आभार ज्ञानेंद्र मिश्रा (निकाय प्रकोष्ठ सह प्रभारी) व्यक्त ने किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details