उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 में सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा: राज्यसभा सांसद नीरज शेखर - आजमगढ़ पहुंचे नीरज शेखर

भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हम प्रदेश की 82 सीटों पर हार गए थे, लेकिन 2022 के चुनाव में हम सभी सीट जीतेंगे. आजमगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही.

rajya sabha mp neeraj shekhar reached azamgarh
भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह.

By

Published : Dec 21, 2020, 4:46 PM IST

आजमगढ़ :भाजपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह रविवार देर शाम आज़मगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने निजामाबाद विधानसभा का दौरा किया. सोमवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि कम्युनिस्ट मंडी खत्म करने की बात कह रहे हैं, जबकि केरल में मंडी है ही नहीं. भाजपा किसानों के लिए कार्य कर रही है और वह किसी किसान को दु:खी नहीं देख सकती.

राज्यसभा सांसद ने विपक्ष पर साधा निशाना.

2017 में मिली हार का करेंगे समीक्षा
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की 82 सीटों पर हार गई थी, लेकिन 2022 के चुनाव में हम सभी सीटें जीतेंगे. डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन 82 सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी, उसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. आजमगढ़ की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें मुझे विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. हमारे पास अभी 15 महीने का समय है. इस दौरान पिछले चुनाव में हुई हार की समीक्षा करेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे और कौन उम्मीदवार होगा, इन सब बातों पर मंथन करेंगे.

किसानों से वार्ता के लिए तैयार हैं पीएम मोदी
किसान आंदोलन के मुद्दे पर नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों से वार्ता के लिए तैयार हैं. किसान नेता यह बताएं कि उन्हें कृषि कानून के किस बिंदु पर एतराज है, उन समस्याओं को दूर किया जाएगा. उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर की जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. इसलिए किसान भाई ब्लॉक पर पहुंचकर उनकी बातों को जरूर सुनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details