उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: भाजपा सांसद का बयान, कहा- जिन्ना की राह पर कांग्रेस - bihar assembly election

एएमयू में जिन्ना की तस्वीर की वकालत करने वाले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर उस्मानी को बिहार के दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से टिकट देकर कांग्रेस चौतरफा घिर गई है. भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि जिन्ना की वकालत करने वाले मशकूर को टिकट देकर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता बता दी है.

aligarh news
जिन्ना की तस्वीर को लेकर बहस.

By

Published : Oct 17, 2020, 5:16 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर उठे विवाद में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. मशकूर अहमद उस्मानी एक बार फिर घिरे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मशकूर अहमद उस्मानी को दरभंगा (बिहार) के जाले विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. एएमयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रही है. जिले के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा है कि जिन्ना की वकालत करने वाले मशकूर को टिकट देकर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है.

जिन्ना की तस्वीर को लेकर बहस.
मशकूर पर जिन्ना की वकालत का लगा आरोप
एएमयू में रहते हुए मशकूर उस्मानी पर जिन्ना की वकालत करने का आरोप लगा था. जब जिन्ना की तस्वीर उतारने की बात आई तो छात्र नेता विरोध पर उतर आए थे. वहीं भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मशकूर उस्मानी कहीं नहीं ठहर पाएंगे. उन्होंने ने कहा कि हिंदू मतदाताओं को पता है कि मशकूर उस्मानी को कहां भेजना है. जनता इनको अपने ठिकाने पर भेज देगी. राष्ट्रविरोधी मानसिकता के लोगों को कांग्रेस आगे बढ़ाना चाहती है. मशकूर अहमद जैसे लोगों की मानसिकता के कारण ही एएमयू में अनुसूचित जाति व जनजाति को आरक्षण नहीं मिल पा रहा है.

गांधी की विचारधारा को मानते हैं- उस्मानी
बिहार में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी ने वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस मुल्क की हिफाजत के लिए वे खून का एक-एक कतरा देने को तैयार हैं. साथ ही कहा कि हम लोग गांधी की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं और जिन्ना की विचारधारा को नकारते हैं. मशकूर ने कहा कि हम हर विचारधारा को नकारते हैं, जो कि देश को तोड़ने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है.
मशकूर अहमद उस्मानी ने बिहार सरकार को लिखा पत्र.
मशकूर ने बिहार सरकार से मांगी सुरक्षा
मशकूर अहमद उस्मानी ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ झूठी मनगढ़ंत कहानियां बनाकर प्रसारित की जा रही हैं, जिसके पीछे का मकसद केवल मेरे चुनाव को प्रभावित करना है. इस मामले में मशकूर मानहानि की कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि चुनाव के दौरान उन पर हमला भी किया जा सकता है, इसलिए बिहार सरकार उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details