आजमगढ़:आजमगढ़ लोकसभा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ गुरुवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन में नेहरूहाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया.मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अब गाना बंद, केवल विकास का काम होगा और जल्द ही आजमगढ़ आर्यमगढ़ बनेगा. इसके विकास के लिए उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि केवल आजमगढ़ की पांच ही नहीं बल्कि दस विधानसभा सीटों पर रुके हुए विकास कार्यों की गति तेज होगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं.
नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का धन्यावाद देते हुए कहा कि जनता से हमने डेढ वर्ष विकास के लिए मांगे थे, जिन्हें अब पूरा करने का वक्त आ गया है. राजस्थान में कन्हैयालाल हुई हत्या की निंदा करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि देश में कानून का राज है. कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाती है. लेकिन ऐसा करने वालों के खिलाफ इतनी कठोर सजा दी जानी चाहिए कि कोई ऐसा दोबारा करने की सोचे भी न सके.
यह भी पढ़ें- मार्कशीट में त्रुटि सुधारने के लिए छात्रों को बोर्ड ऑफिस का नहीं काटना पड़ेगा चक्कर