आजमगढ़ : बुधवार को बीजेपी एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने जिले के श्रमिक बच्चों और बेटियों को पुरस्कृत किया. श्रमिक बच्चों को साइकिल तो बेटियों को सुमंगला योजना व वैवाहिक अनुदान योजना के अंतर्गत सरकारी धनराशि वितरित कर योजनाओं से लाभान्वित किया. उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र भी दिए गए. इस दौरान प्रमाण पत्र के साथ योजनाओं के लाभ पाकर श्रमिक बच्चे व बेटियां बेहद खुश नजर आईं.
लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुए एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के लिए हैं. ये योजनाएं गरीब, मजदूर व किसान के लिए बेहद कल्याणकारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का शत-प्रतिशत लाभ आम जनता को मिल रहा है. लाभार्थियों को शादी अनुदान भी दिया जा रहा है.
भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार 365 दिन, 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है. जिले में भाजपा के भले ही एक ही विधायक हैं पर इस बार 2017 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतकर 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने सपा नेताओं के घर छापेमारी पर कहा कि समाजवादी पार्टी इसे राजनीतिक रूप देने में लगी है.