आजमगढ़: जिले के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर पर उन्होने कहा कि ये लोग मलाई काटने वाले हैं, लेकिन भाजपा में मलाई नहीं भलाई होती है. उन्होंने दावा किया वे आजमगढ़ जिले की 50 प्रतिशत ही नहीं बल्कि सभी सीटें भी जीत सकते हैं. इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. इसके अलावा मनोज तिवारी ने महाराजगंज और कुशीनगर जनपद में भी जनसभाएं कर भाजपा को जिताने की अपील की.
अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने प्रत्याशी प्रशांत सिंह के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने केन्द्र की सात व प्रदेश के पांच वर्षों के विकास को गिनाते हुए लोगों से वोट मांगा. उन्होंने भोजपुरी गाने के माध्यम से लोगों को खुब गुदगुदाया. सुभासपा नेता राजभर के सपा की सरकार बनने के बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा ये लोग मलाई काटने आये थे. भाजपा में मलाई नहीं, बल्कि जनता की भलाई होती है. तो इस चुनाव में मलाई और भलाई वाले को जनता बतायेगी.
ब्राम्हणों के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई ब्राम्हण नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सांसद बनने के बाद आज तक यहां दर्शन नहीं दिये तो यहां पर हमारा सर्वे कह रहा है कि आधी से अधिक सीटें जीतेंगे. लेकिन, अगर सभी दसों जीत लें तो भी किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़ें- 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर रविवार को होगा मतदान, केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन
फरेंदा क्षेत्र के कोल्हुई पहुंचे मनोज तिवारी
आज महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के कोल्हुई परसौना इंटर कॉलेज भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सरकार में पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भाजपा प्रत्याशी बजरंग बहादुर सिंह के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी और विधायक बजरंग बहादुर सिंह के लिए फरेंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता से वोट करने की अपील की इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
वैक्सीन का विरोध करते थे अब चोरी-छिपे लगवा रहे
मनोज तिवारी ने शनिवार को कुशीनगर विधानसभा के शिवपुर बाजार में भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि हम मंदिर निर्माण की बात करते हैं तो किसी के पूजास्थल का विरोध नही करते. प्रदेश में योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो काशी विश्वनाथ का अधूरा कार्य पूरा करने के साथ ही मथुरा को सजाने के कार्य पूरा होगा. केन्द्र की मोदी सरकार बेटियों के सम्मान में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान चलाया. उन्हीने भीड़ से पुनः योगी सरकार के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि सरकार बनने और पढ़ाई कर बेटियों को स्कूटी दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के बाद वैक्सीनेशन शुरु हुआ तो विपक्ष ने विरोध शुरू किया था आज वे चोरी-छिपे वैक्सीन लगवातें हैं.