आजमगढ़:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संगठन मंत्री सुनील बंसल सोमवार को जिले के दौरे पर थे. मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी प्रभारी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की सुनामी चल रही है और एक बार फिर 2019 में हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं.
इस बार प्रदेश में 74 प्लस सीटें जीतेंगे : जेपी नड्डा - आजमगढ़ न्यूज
लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संगठन मंत्री सुनील बंसल सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं से फीडबैक लिया और उन्होंने कहा कि आजमगढ़ लोकसभा सीट हमारी प्रतिष्ठा की सीट है और हम इस सीट को जीत रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की मिडिया से बात.
जेपी नड्डा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 74 प्लस सीटें जीतेंगे, जिसमें आजमगढ़, अमेठी और रायबरेली भी शामिल है. चौथे चरण के हो रहे आज मतदान के बारे में उन्होंने कहा कि यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सभी सीटों पर भाजपा विजयी होगी.