आजमगढ़: भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुटकी लेते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा और अखिलेश यादव का भाई-भाई का रिश्ता है, मेरे लिए अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभक्त यादव समाज बीजेपी के साथ है. बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चुनावी माहौल को लेकर वो आजमगढ़ में लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं.
दरअसल, शनिवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर दिनेश लाल यादव अंबेडकर पार्क पहुंचकर डॉ. साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव को मैदान में न उतारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी की अपनी अलग-अलग रणनीति होती है. अखिलेश यादव ने मेरा ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें-लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ से बीजेपी ने फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से घनश्याम लोधी