उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने कहा: 'जिन्ना नहीं वीर अब्दुल हमीद हैं मुसलमानों के आदर्श' - आजमगढ़ की न्यूज़

पूर्वांचल में चल रहे मतों के ध्रुवीकरण के खेल के बीच सुभासपा और भाजपा आमने-सामने हो गई है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर को इतिहास पढ़ने की नसीहत दे डाली है.

'जिन्ना नहीं वीर अब्दुल हमीद हैं मुसलमानों के आदर्श'
'जिन्ना नहीं वीर अब्दुल हमीद हैं मुसलमानों के आदर्श'

By

Published : Nov 16, 2021, 9:55 PM IST

आजमगढ़ः बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर को इतिहास पढ़ने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान राष्ट्रवादी है. उनके आदर्श हमीद और कलाम हैं जिन्ना नहीं. जिन्ना को तो पाकिस्तान ने भी आदर्श नहीं माना, नहीं तो कम से कम वे अपने संस्थापक को पीएम बना सकते थे.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि अगर जिन्ना देश के पीएम बनते तो देश का बंटवारा नहीं होता. ओमप्रकाश के इस बयान से पूर्वांचल की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. अखिलेश के जिन्ना की तारीफ के बाद आये ओमप्रकाश के बयान को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन बीजेपी इसे तुष्टिकरण की राजनीति और मुस्लिम मतों को पाने की कोशिश के रूप में देख रही हैं.

'जिन्ना नहीं वीर अब्दुल हमीद हैं मुसलमानों के आदर्श'

बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर पर पलटवार करते हुआ कहा कि ओमप्रकाश राजभर को शायद इतिहास की जानकारी नहीं है,या फिर वे चुनाव में मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए. तब उन्हें समझ में आएगा कि भारत के मुसलमान राष्ट्रवादी हैं. जिन्ना कभी उनके आदर्श नहीं रहे, बल्कि देश का मुसलमान वीर अब्दुल हमीद और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता है. देश और प्रदेश का मुसलमान झांसे में आने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें- एयर शो VIDEO: राफेल, सुखोई और मिराज ने यूं दिखाए करतब

पाकिस्तान भी जिन्ना को अपना आदर्श नहीं मानते. जिन्ना ने जिस देश को बनाया, वहां के लोग उन्हें आदर्श नहीं मानते तो भारत के लोग क्यों मानेंगे. जबकि जिन्ना की वजह से ही अंखड भारत दो भागों में बंट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details