आजमगढ़: सोमवार को सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की 10 में से 10 सीट समाजवादी पार्टी ने जीती हैं. इसके लिए आजमगढ़ के लोग बधाई के पात्र हैं. समाजवादी पार्टी भले ही सरकार नहीं बना पाई, लेकिन वोट प्रतिशत और सीटें बढ़ी हैं. अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह पता चल गया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सकता है. आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से उनको हराएंगे.
आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतगणना धीमी गति से की गयी. कई जगहों पर रिकाउंटिंग के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशी जिताया गया. बीजेपी जातियों को जोड़ती है, तो वो उसे सोशल इंजीनियरिंग कहते हैं. हम जोड़ते हैं, तो वो हमें जातिवादी कहा जाता है. चुनाव के बाद चर्चा शुरू हुई थी. तभी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को रिलीज किया गया और उसके नाम पर इतनी बहस करा दी गई कि चुनाव पर चर्चा ही पीछे रह गई. यह एक रणनीति के तहत किया गया.